Big News: पांच-पांच सो के नकली नोटो की खेप पकड़ाई, साड़ी के बंडल के बीच मिले, 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट
महासमुद : पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर नकली नोटो के सौदागरो के इरादो पर पुलिस विभाग के ईमानदार अफसरों ने पानी फेर दिया। और बड़ी मात्रा में नकली नोटो की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले के सरहदी सीमाओं से अवैध सामग्री और नशीले पदार्थ धन व बहुमूल्य धातुओं के परिवहन को रोकने हेतु थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कार्यवाही होती है।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सरायपाली पुलिस ने एक पिकअप वैन क्रमांक सीजी 13 एयू 4670 को रोका। उक्त वाहन में नकली नोट की सूचना प्राप्त हुई थी।
Harda Mp: पांच पांच सो के नकली नोट मामले में दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, एक को भेजा जेल दूसरे से पूछताछ जारी, मुख्य सरगना की तलाश
सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश कुकरेजा को इसकी जानकारी दी गई और उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक सरायपाली में घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध पिकअप के आने पर रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में साड़ियों के अंदर चार प्लास्टिक बोरियों में नकली नोट मिले। नकली नोटों की गिनती करने पर 500-500 रुपए के कुल 760 बंडल बरामद हुए। इन 760 बंडलो में 3 करोड़ 80 लख रुपए के नकली नोट थे। उक्त वाहन चालक आरोपी अरुण सिदार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ये काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद मेमो कथन व तलाशी लेकर थाना सरायपाली में आ अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी सरायपाली के विरद्ध धारा 489 ( ख ) (ग) 34 पंजीबद्ध किया
पुलिस ने वाहन चालक को उसके साथियों विरुद्ध प्राप्त पंजीकृत किया है । वही नोटो की छपाई कहा हुई और भी अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस ने 500 मात्रा कीमत के 76000 नोट ( 760 पैकेट) 3 करोड़ 80 लाख रुपए के अलावा साड़ियां 12 नग 1200, पिकअप वाहन सीजी 13 एयू 4670 कीमत 10 लाख रुपए को जब्त किया है।