पथरिया के 80 स्कूलों की काटी बिजली,
स्कूलों पर साढ़े छह लाख रुपऐ बिजली बिल बकाया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह। मार्च का महिना मतलब वित्तीय समापन का माह हैं जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा बकाया राशि की वसूली की जाती है। इसी क्रम में बिजली विभाग द्वारा अपने बकाया बिल की वसूली कठोरता से करनी पड़ती हैं इसके लिए विभाग द्वारा बिल जमा नही करने वाले लोगो के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाते है। मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को वसूली का टारगेट दिया जाता है। बकाया बिल वसूली के अंतर्गत दमोह मेे पथरिया के 80 स्कूलों की बिजली काट दी गई है।इन स्कूलों की करीब 6 लाख से ज्यादा की राशि बकाया है। जो काफी समय से जमा नही की गई थी। इधर शिक्षा विभाग अपनी समस्या बता रहा है तो बिजली विभाग अपनी मजबूरी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के लिपिक ने कहा कि हमारे भी आफिस की बिजली कट कर दी गई है। चार बिल ट्रेजरी में भुगतान के लिए भेज दिए। मौजूदा परिस्थति की जानकारी एसडीएम साहब को भी दे दी गई है।