लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट में नए चेहरों को मिलेगी जगह
तीन से अधिक बार चुनाव लड़ने वालो के कट सकते है नाम
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। अब प्रदेश में आगामी लोकसभा के चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्याशियों नाम टटोल रहे हैं। जिनके चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा जायेगा। वहीं प्रत्याशी लोकसभा उम्मीदवारी जताने के लिए हाई कमान से जबाब का इंतजार कर रहे है। इधर भाजपा ने अपनी तैयारियां कर ली है। संभवतः आज भाजपा मप्र के प्रत्याशियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दें।
ज्ञात हो कि लगातार अमित शाह मप्र का दौरा कर रहे है। पीएम मोदी ने भी विगत प्रदेश को बहुत सारी सौगातें दी है।देश की राजधानी मंे लोकसभा चुनाव को लेकर बैठके हो चुकी है अब सिर्फ फायनल नाम को ओपन करना है।संभवतः आज भाजपा प्रदेश में लोकसभा की पहली लिस्ट जारी कर दे। मध्य प्रदेश में ज्यादातर नए चेहरों पर दांव लगाने के संकेत दिए हैं। तीन से अधिक बार चुनाव लड़ने वाले सांसदों का भी टिकट कट सकता है।पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में किसान, पिछड़ा, दलित और महिलाओ को प्राथमिकता दे सकती है।