ब्रेकिंग
MP News: दो पक्षों मे खूनी संघर्ष में 1 की मौत कई घायल सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला...

Big News: यूपी के इस जिले 9 महिलाओं की हत्या, 250 गांव में साइको किलर को ढूंढ रहीं पुलिस, हैरान परेशान थानेदार से लेकर पूरा पुलिस महकमा, आखिर कोन खेल रहा खूनी खेल !

यू.पी. : उत्तरप्रदेश के एक जिले में लोग भयभीत है। पुलिस हैरान और परेशान है। यहां लगातार महिलाओ को मौत के घाट उतारा जा रहा उनकी हत्या की जा रही है। लेकिन हत्यारा कोन है। पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। ये साइको किलर अब तक 9 महिलाओ की हत्या कर चुका और सभी महिलाओ की गला घोटकर ही हत्या हुई है। पुलिस के सारे मुखबिर तंत्र भी फेल हो गए। थानेदार से लेकर पुलिस के आला अधिकारी सभी ढूंढने में लगे है। कही पुलिस की टीम अलग अलग हत्यारे की तलाश में लगी हुई है।

बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में खेत से चारा लेकर लौट रही एक और महिला की कथित तौर पर साड़ी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि पांच महीने में महिलाओं की एक समान तरीके से हत्या करने की यह नौवीं घटना है। बरेली जिले के शीशगढ़ और शाही आदि थाना क्षेत्रों में पांच माह के भीतर अधेड़ उम्र की महिलाओं की साड़ी और चुनरी से गला घोंट कर हत्या करने की एक के बाद एक करीब नौ घटनाएं सामने आई हैं।

विशेष टीमों का हुआ गठन –

- Install Android App -

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक ही प्रवृत्ति की कई घटनाओं को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है और मामलों के राजफाश के लिए दो विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि शीशगढ़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी उर्मिला देवी गंगवार (55) रविवार दोपहर ढाई बजे घर से पशुओं का चारा लाने के लिए खेत गई थीं। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटीं तो शाम के वक्त उर्मिला की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि काफी देर तलाश के बाद गांव से 400 मीटर की दूरी पर एक खेत के करीब उनके पति वेद प्रकाश गंगवार को उर्मिला का शव मिला। पुलिस ने बताया कि महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा हुआ था और उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी व उसके सिर के पीछे चोट के निशान थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

5 महीने के भीतर 9 महिलाओं का घोंटा गला –

पुलिस सूत्रों के अनुसार शीशगढ़ थाने के गांव लखीमपुर की महमूद कुल्चा गांव की धनवती, सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती, खजुरिया निवासी कुसमा देवी, शाही के मुबारकपुर गांव की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुला की रेशमा देवी व शाही के गांव खरसेनी की दुलारी देवी की पांच महीने के भीतर जान जा चुकी है और इनमें से अधिकांश महिलाओं की मौत गला घोंटे जाने के कारण हुई थी। बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लिया है। सिंह ने बताया कि सभी नौ घटनाओं में काफी समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में घटनास्थलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ जिन-जिन गांवों में घटना हुई है, उसके साथ आसपास के ग्राम प्रधानों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की जाएगी।

सिंह ने बताया कि दो विशेष टीम अलग-अलग गठित की गई हैं। एक टीम सीधे तौर पर काम करेगी जबकि दूसरी टीम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों से मिले इनपुट के आधार पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि गांव में सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ाई जाएगी और इन घटनाओं को चुनौती के रूप में लिया गया है।