Big news: हरदा जिले के एक गांव में उल्टी दस्त से तीन की मौत, गांव में मचा हड़कंप, स्वास्थ विभाग अलर्ट
हरदा। जिले में इन दिनों जहा डेंगू ने दस्तक दे दी है। वही अब डायरिया बीमारी भी बहुत तेजी से फेल रही है। इस बीमारी ने बीते दो दिन दिनो में तीन लोगो की जान ले ली। गांव में कही लोग बीमार भी है। बीते दिनों हंडिया में भी डेंगू के मरीज मिले थे। उसके बाद स्वास्थ विभाग ने दवा का छिड़काव किया था। लेकिन जिले की अधिकांश ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई का अभाव है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है।
सोमवार मंगलवार को जिले की रहटगांव तहसील के एक गांव में उल्टी दस्त से 3 लोगों की मौत हो गई। एक साथ गांव में हुई तीन मौत के बाद ग्रामीण सदमे में है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी लगने पर विभाग अलर्ट हुआ।
जिसके बाद मंगलवार को सीएमएचओ श्री सिंह सहित, एमओ सहित विभाग के दल ने ग्राम पंचायत रवांग के एक बनिया ठाना का भ्रमण किया। गांव के प्रत्येक घर में जाकर टीम ने क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया।
गांव के बद्री उम्र 80 साल की सुबह सोमवार सुबह मृत्यु हुई। वहीं फूलवती कोरकू उम्र 35 साल एवं चिरौंजी कोरकू 85 साल की भी अचानक तबीयत खराब हुई। दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी की मृत्यु उल्टी-दस्त के कारण हुई है।
गांव के कुछ लोग बैतूल अस्पताल में भर्ती हैं। बुजुर्ग सहित दो अन्य की मृत्यु होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली। इसके बाद मंगलवार को सीएमएचओ डा. एचपी सिंह ने दौरा किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई। डेंगू व मलेरिया टीम भी गांव पर भेजी गई है। ग्रामीणों को अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इधर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने भी ग्रामीणों से अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील की है।