हरदा : जिले के खिरकिया नगर परिषद के छीपावड में एक किसान के मकान के एक हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। और कृषि सामान सहित मवेशी आग की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार घटना बीती रात्रि करीब 11 बजे की है। छिपाबड़ के किसान बबलू पिता गेंदालाल राजपूत के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की चपेट घर में रखा कृषि का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । जिसमें एक स्कूटी वाहन में भी आग लगी है।
चार मवेशी घायल हो गई। दो बछिया कि जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की सूचना लगते ही आस पड़ोस के लोगो ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास किया। फायर बिग्रेड ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। आग में झुलसे घायल मवेशियों का पशु चिकित्सक को द्वारा उपचार किया जा रहा है।