हरदा : हरदा जिले ग्राम बालागांव में शुक्रवार एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूरी घटना रहटगांव थाना अन्तर्गत बालागांव की है। जहा एक किसान के खेत में मजदूरी करने वाले आदिवासी दंपती के बीच विवाद की है ।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती युवक जिले के ग्राम बंशीपुरा का रहने वाला छोटेलाल पिता रामरतन कोरकू उम्र 40 साल है। उसने अस्पताल पुलिस चौकी में बताया की अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ग्राम बालागांव में रहकर मजदूरी करता है।
पत्नी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया। जिसके कारण गुस्से में आकर पत्नी अपने मायके आमाखाल चली गई। जहां दो दिन रुकने के बाद तीसरे दिन वह पटालदा चली गई।
पति ने उसे वापस घर आने के लिए फोन लगाया तो उसने अपने पति का फोन भी रिसीव नहीं किया और जब ग्रामीणों ने फोन लगाया तो उन्हें घर आने के लिए मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर पति ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे गांव के लोगो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।