Big News Harda: मगरधा से गुप्तेश्वर मंदिर वायपास रोड पर हुआ एक्सीडेंट, बाइक सवार गंभीर घायल, बाइक नाली में
हरदा : हरदा मगरधा मार्ग से गुप्तेश्वर बॉय पास मार्ग सोमवार शाम को एक बाइक सवार युवक बाइक सहित नाली में जा गिरा। युवक को गंभीर चोट आई है। बाइक नाली में जा गिरी। उसे स्थानीय राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया ।
मालूम हो की उक्त सड़क को सीसी रोड तो ठेकेदार ने बना दिया। लेकिन यहां बनाई गई। नाली किसी खतरे से कम नही नाली अभी खुली हुई है। और सीसी रोड से लगी हुई है। यहाँ पर निर्माण एजेंसी ठेकेदार और संबधित विभाग को सीसी सड़क से कुछ दूरी पर नाली बनाना था। ये नाली से रात में आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए खतरनाक है। भविष्य में यहां बड़ी वाहन दुर्घटना हो सकती है।