टिमरनी : टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहरागांव के पास शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हुए उसमे एक बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वही घायल युवक का उपचार जारी है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जवारदा का रहने वाला मांगीलाल पिता भड्डू उम्र 70 साल अपने साथी नन्हेलाल के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम पायली के पास खेत से सोडलपुर की तरफ आ रहे थे।
इस दौरान उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी लाया गया था।।
शनिवार मृतक मांगीलाल के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया।