ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

BIG News : Heat Strok से 2 की मौत, भीषण गर्मी में खेत पर काम करने गए युवक की मौत, बुजुर्ग का शव मिला

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। अभी मौसम में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस दौरान घर से बाहर निकलना नुकसानदायक हो सकता है । बुधवार की दोपहर को एक युवक जो खेत पर काम करने गया था अचानक उसकी तबियत खराब हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खेत पर काम करने गए युवक की मौत

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार मंगलवार को तपती दुपहरी में नीलबड़ में खेत जोतने गया युवक नीलेंद्र मीणा भीषण गर्मी से परेशान हो गया और उसकी तबियत खराब होने लगी तो वह राहत के लिए खेत के पेड़ के नीचे लेट गया। मगर हालात बिगड़ते देख आस पास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बिशनखेड़ी निवासी के नीलेंद्र मीणा उम्र 40 मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर से किसी व्यक्ति का खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर से नीलबड़ के लिए निकला था। वह 12 बजे खेत पर पहुंचा इसी दौरान तेज गर्मी से उसकी तबियत बिगड़ गई कुछ देर के लिए एक पेड़ की छांव में बैठ गया मगर तबियत बिगड़ती जा रही थी। खेत मालिक ने और अन्य लोगो ने उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और संदेह के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

बुजुर्ग का शव मिला 

जहांगीराबाद के पातरा रोड फुटपाथ बरखेड़ी में बुधवार दोपहर करी दो बजे एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। बताया जा रहा है कि उसका गर्मी से मुंह सूखा हुआ था। शुरुआती जांच में उसकी मौत गर्मी से होना बताई जा रही है।