इंदौर : मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में एक युवक को गाड़ी चलाते-चलाते सिरगेट पीना जानवेला साबित हुआ। युवक डिवाइडर से टकरा गया। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है। उदापुरा बंबई बाजार में रहने वाला 22 वर्षीय बकास मोहम्मद की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक, बकास को तीन दिन पूर्व घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया था। विजय नगर से जाते वक्त स्कूटर चलाते-चलाते हुए वह सिगरेट पीने लगा। अनियंत्रित होकर स्कूटर डिवाइडर से टकरा गया। सिर में चोट लगने से बकास को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन सोमवार को मौत हो गई।
ब्रेकिंग