ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

Big News M.p : अर्धनग्न होकर मृतक का शव थाने के सामने रखकर थाने का घेराव, सेवानिवृत्त फौजी और उसकी पत्नी पर हत्या के आरोप

मुलताई : बैतूल जिले के मुलताई में एक व्यक्ति की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया। और थाने के सामने शव रखकर हत्या करने वाले लोगो पर कार्यवाही की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर वार्ड निवासी हितेश भावसार ने थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए आवेदन में बताया कि उनके पिता श्याम किशोर भावसार की सेवानिवृत्त फौजी संतोष सूर्यवंशी और उसकी पत्नी अर्चना सूर्यवंशी निवासी मुलताई रोड द्वारा बबलू के ढाबे के पास हत्या करने का प्रयास किया। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए 1 सितंबर को इस घटना को अंजाम देते हुए उनके पिता पर जानलेवा हमला किया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक राहगीरों ने भी इस घटना को देखा है।

- Install Android App -

साक्षियों के आधार पर पुलिस ने अब तक कोई मामला पंजीबद्ध नहीं किया। शिकायत में बताया कि संतोष सूर्यवंशी शहर का एक दबंग, राजनैतिक व्यक्ति होने के साथ सेवानिवृत्त फौजी है। उसने अपने राजनैतिक प्रभाव के चलते हत्या की घटना की एफआईआर को दुर्घटना में दर्ज करवा दी। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के कारण उसकी प्रशासन में गहरी पेठ है।

घटना दिनांक के बाद से संतोष सूर्यवंशी और उसकी पत्नी द्वारा भेजे गए गुंडे उसे धमकी दे रहे हैं। शिकायकर्ता का कहना है कि वह पहले से एक पैर से अपाहिज है और उसे कहा जा रहा है कि दूसरा पैर भी तोड़ दिया जाएगा। मैं मिलिट्री का जवान रहा हूं, कानून मेरी जेब में है। हितेश ने थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि संतोष और उसकी पत्नी द्वारा पिता की हत्या के बाद उन्हें और परिवार की महिलाओं का अपहरण करने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने शिकायत में दोनों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया ।