भोपाल : भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशी की पांचवी सूची शनिवार को जारी की । इस सूची में टिमरनी से फिर संजय शाह पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इस टिमरनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस से अभिजीत शाह चुनाव के मैदान में है । यहां चाचा भतीजे के बीच मुकाबला हैं। देखना होगा की दूसरी बार एक ही परिवार के शाह परिवार के बीच कोन किस पर भारी पड़ेगा। क्योंकि अभिजीत शाह पिछले चुनाव में बहुत कम वोट से हारे थे। अभिजीत भी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। और उनके समर्थको की संख्या भी बहुत ज्यादा है।
👇List👇