ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

Big News MP: कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने जन्मदिन पर हम्मालों व तुलावटी की मांग पूरी कर हम्माल तुलावटी भाईयो को तोहफा दिया — अनिल वैध

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल /  हरदा : कृषि उपज मंडी के प्रदेश संयोजक अनिल वैध ने बताया की विगत महीनो से तुलावटी और हम्मालो के द्वारा मांग की जा रही थी, मांग में तुलावटी अपना कार्य अब सुचारू रूप से कर सकेंगे क्यों की आदेश स्पष्ट है। की कर्मचारी और मंडी के अधिकारियों को क्या करना है जिससे हम्माल तुलावटी की आय सुनिश्चित हो पाए ।चक्र पद्धति से कार्य होने से बड़े और बी ओ टी काटो पर भी सभी तुलावटी को कार्य मिलेगा। मंडी पारिश्रमिक एकत्रित कर स्वयं सभी को देगी तो किसी प्रकार का भ्रम नहीं रहेगा
को पूरी किया गया जिसको को लेकर कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री कमल जी पटेल को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया।

अनिल वैध ने बताया की मंत्री कमल पटेल ने अपने जन्मदिन पर मजदूर भाई और तुलावटी की मांग पुरी कर तोहफा दिया ,जो की एक एतिहासिक फैसला है, इस मांग से समस्त प्रदेश के हम्माल तुलावटी मै खुशी की लहर है और यह मांग से समस्त हम्माल मैं हर्ष है

- Install Android App -

कृषि उपज मंडी के प्रदेश संयोजक अनिल वैध ने कहा की तुलावटी और हम्माल भाई की मांग को लेकर मांग पत्र मंत्री कमल पटेल जी को सोपा गया था । और यह मांग को पूरा कर दिया गया है ,बिंदु वार मांग को पूरा किया । इस मांग को पूर्ण करने पर हम्माल और तुलावटी भाई मै हर्ष है और सभी ने मांग पूर्ण होने पर धन्यवाद प्रेषित किया।

हरदा, खिरकिया, टिमरनी ,सिराली सहित मध्यप्रदेश की मंडी के हम्माल तुलावटी मै बड़ा हर्ष है।