ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Big News MP: कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने जन्मदिन पर हम्मालों व तुलावटी की मांग पूरी कर हम्माल तुलावटी भाईयो को तोहफा दिया — अनिल वैध

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल /  हरदा : कृषि उपज मंडी के प्रदेश संयोजक अनिल वैध ने बताया की विगत महीनो से तुलावटी और हम्मालो के द्वारा मांग की जा रही थी, मांग में तुलावटी अपना कार्य अब सुचारू रूप से कर सकेंगे क्यों की आदेश स्पष्ट है। की कर्मचारी और मंडी के अधिकारियों को क्या करना है जिससे हम्माल तुलावटी की आय सुनिश्चित हो पाए ।चक्र पद्धति से कार्य होने से बड़े और बी ओ टी काटो पर भी सभी तुलावटी को कार्य मिलेगा। मंडी पारिश्रमिक एकत्रित कर स्वयं सभी को देगी तो किसी प्रकार का भ्रम नहीं रहेगा
को पूरी किया गया जिसको को लेकर कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री कमल जी पटेल को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया।

अनिल वैध ने बताया की मंत्री कमल पटेल ने अपने जन्मदिन पर मजदूर भाई और तुलावटी की मांग पुरी कर तोहफा दिया ,जो की एक एतिहासिक फैसला है, इस मांग से समस्त प्रदेश के हम्माल तुलावटी मै खुशी की लहर है और यह मांग से समस्त हम्माल मैं हर्ष है

- Install Android App -

कृषि उपज मंडी के प्रदेश संयोजक अनिल वैध ने कहा की तुलावटी और हम्माल भाई की मांग को लेकर मांग पत्र मंत्री कमल पटेल जी को सोपा गया था । और यह मांग को पूरा कर दिया गया है ,बिंदु वार मांग को पूरा किया । इस मांग को पूर्ण करने पर हम्माल और तुलावटी भाई मै हर्ष है और सभी ने मांग पूर्ण होने पर धन्यवाद प्रेषित किया।

हरदा, खिरकिया, टिमरनी ,सिराली सहित मध्यप्रदेश की मंडी के हम्माल तुलावटी मै बड़ा हर्ष है।