सीहोर : जिले के दोराहा टीआई को बीते दिनों जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां ने मनुआभान की टेकरी के पास पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास कर रहा था। बीते दिनों बदमाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी थी। बन्ने खां ने राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े एक टेंट कारोबारी को गोली भी मारी थी।
बन्ने खां कई बड़ी वारदातें कर चुका है। उसके खिलाफ दोहरा थाने में हत्या के प्रयास और भोपाल में मारपीट, हत्या के प्रयास, आगजनी सहित 2 दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं।