Big News Mp: देशी पिस्टल लहराते हुए राहुल जाट नाम का युवक धमका रहा था लोगो को, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिवनी मालवा : शिवपुर पुलिस ने नागरिकों को डराने और धमकाने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह ने आचार संहिता के पालन में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध कामो में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु काम्बिंग गस्त के आदेशित किया गया था।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी मालवा श्रीमति आकांशा चतुर्वेदी के निर्देशन में शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान ग्राम चापड़ा ग्रहण में एक व्यक्ति के द्वारा हाथ में देशी पिस्टल लहराते हुए लोगो को डराने धमकाने की सूचना पर उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर नदी के पार चापड़ा ग्रहण शिवपुर रोड पर पकड़ा एवं देशी पिस्टल को सुरक्षित किया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अतुल उर्फ़ राहुल जाट पिता राम विलास जाट उम्र 29 साल नि चापड़ाग्रहण बताया । जिससे पिस्टल रखने हेतु वैध दस्तावेज चाहे गए जिसके पास दस्तावेज नहीं होने से मौके पर देशी पिस्टल मय मैगजीन के कीमती करीब 15,000/- रूपये की जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय भूमिका – उप निरीक्षक विवेक यादव , कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह मीणा , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 474 राजेश परते , आरक्षक 535 महेंद्र गुर्जर, आरक्षक 704 अमर तवर ,आरक्षक 438 नरेंद्र राजपूत , आरक्षक 125 गौरीशंकर विश्वकर्मा , आरक्षक 368 सुनील जाट की रही।