ब्रेकिंग
शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को...

BIG NEWS MP : नेमावर जंघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच होगी, राज्य सरकार ने की सिफारिश , अब पीड़ित परिवार को मिलेगा इंसाफ

नेमावर में आंदोलन करते आदिवासी संगठन

मकड़ाई समाचार नेमावर। बहुचर्चित नेमावर जंघन्य हत्याकांड दिल दहला देने वाला था। इस घटना से मध्यप्रदेश शर्मसार हो गया था वही। भाजपा सरकार पर कांग्रेस व विभिन्न अदिवासी संग़ठनो जमकर हमला बोला । एक ही परिवार के पांच आदिवासी सदस्यों की निर्मम हत्या करके उनके शव को जमीन में दफना दिया गया था। इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे। इतना ही नही मुख्य आरोपी सुरेन्द्र  केसरिया हिन्दू संगठन का पदाधिकारी था। उसका आदिवासी समाज की युवती रुपाली से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इसी बीच आरोपी युवक की कही दूसरी जगह सगाई हो गई थी। रुपाली ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने अपने भाइयों व दोस्त एवं खेत मे काम करने वाले नोकरो की मदद से पूरे परिवार के सदस्यों को एक एक कर मौत के घाट उतार दिया । उसके बाद सभी के शव स्वयं के खेत मे दस फुट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया।

इधर आदिवासी परिवार के रिश्तेदार ओर परिवार में बची बड़ी लड़की भारती कासडे ने नेमावर थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पूरे परिवार का कही भी पता नही चला और मुख्य आरोपी पूरे समय पुलिस के साथ मौजूद रहा। रिश्तेदारों को शुरू से ही शक था। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया। जब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित अन्य संग़ठनो ने मोर्चा खोला और सड़कों पर उतरे तब कही जाकर आरोपी को पकड़ा और लाश खेत मे खोदकर निकाली गई। पांच सदस्यों के नरकंकाल मिले। हत्यारो ने गड्ढा खोदकर उसमे नमक कोयला तक डाला ताकि वह जल्दी मिट्टी बन जाये। आरोपियो को पकड़ने के बाद आदिवासी संग़ठन नेमावर आये जहा आरोपियो को फाँसी व सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर रावण भी नेमावर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिला व हरसंभव मदद करने व आरोपियो को फाँसी व सीबीआई जांच की मांग तक साथ खड़े रहने का आश्वाशन दिया था।

इस मामले को लेकर आगामी 1 जनवरी को नेमावर से न्याय यात्रा निकलने वाली थी। जो राजधानी भोपाल जाएगी। न्याय यात्रा निकलने के 3 दिन पहले  आज सीएम शिवराज ने सीबीआई जांच करने की बात कही । अब इस पूरे मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच होगी । और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विक्रांत कुमरे ने भी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उनके द्वारा भी मात्र 1 रुपये शुल्क में केस लड़ने का वादा किया गया। वह नेमावर में पीड़ित परिवार से मिले थे।

- Install Android App -

घटना का विवरण

थाना नेमावर जिला देवास में दि० 17.05.21 को सूचनाकर्ता भारती के द्वारा 1. ममता पति मोहन लाल द्वारा उम्र 45 साल 2. कु० दीपाली उम्र 21 साल 3. कु० दिव्या उम्र 14 साल 4. पूजा पिता रवि ओसवाल उम्र 15 साल एवं पवन उम्र 14 साल सभी निवासी गढ़ नेमावर की गुम होने की सूचना दी गई। जिस पर थाना नेमावर में गुमशुदगी क० 15/21 कायम कर जॉच मे लिया गया ।

थाना नेमावर में अप० क्र० 132/21 धारा 363 भादवि० दि0 27.05.21 को कायम किया गया । दि० 29.06.21 को मुखबिर की सूचना पर मनोज पिता मांगीलाल कोरकू निवासी नेमावर से पूछताछ करने पर बताया कि रूपाली शादी के लिये सुरेन्द्र पर दबाव बना रही थी इसलिए योजनाबंद तरीके से सुरेन्द्र व उसके साथियों ने दि० 13.05.21 को रूपाली, ममता बाई, दिव्या, पवन एवं पूजा को सुरेन्द्र के खेत पर बुलाकर उनकी हत्या कर शवों को खेत में बने गढढे में डाल दिया। आरोपी 1 मनोज पिता मांगीलाल कोरकू 2. विवके पिता गोपाल प्रसाद तिवारी 3. वीरेन्द्र उर्फ भूरू पिता लक्ष्मण राजपूत 4. करण पिता गुरू प्रसाद कोरकू 5. राजकुमार पिता तेजाराम 6 सुरेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत को दि० 30.06.21 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला जरब विधिवत जप्त किया गया। घटना के अन्य सहआरोपी 7. राकेश पिता भागीरथी निमाडे 8 धर्मेन्द्र उर्फ माइकल पिता गब्बू लाल 9 अरबिंद पिता दयाराम कोरकू को गिरफ्तार किये गये है ।

अपराध की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ द्वारा की गयी प्रकरण में धारा 302 201 120बी 364 376 376 (2) एन 32 भादवि 3 (2) व्ही 3 (2) व्हीए एससी / एसटी एक्ट आई टी एक्ट की धारा 66 बी 66 सी मृतिका रूपाली नाबालिक होने के कारण प्रकरण में धारा 5 (एल) / 6 पॉक्सो एक्ट बढाई गयी । विवेचक द्वारा तत्परता से विवेचना पूर्ण कर 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया

प्रकरण में पांच व्यक्तियों की हत्या होने से तथा लाश को गाढ देने से प्रकरण अत्यधिक जटिल होने से प्रकरण की जॉच सीबीआई से कराये जाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया ।