BIG News mp Accident : गुना में बस में लगी आग से 13 लोग जिंदा जले, 16 घायल, CM मोहन यादव ने जताया गहरा दुख
अस्पताल में मोबाइल में फोटो दिखा स्वजन अपनों की कर रहे तलाश
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गुना। वर्ष 2023 का अंतिम सप्ताह कुछ ज्यादा ही भयानक हादसे लेकर आया है। जहां आगजनी की घटनाओ नें लोगो की जान ली है विगत दो दिन में एमपी में दो वाहन हादसे हुए और दोनो में आग लगी और आग ने लोगो की जान ले ली।
मंगलवार रात को खलघाट के पास एक्सीडेंट चार लोगो की कार पर ट्रक गिरने से मौत हो गई थी। तो वही बुधवार रात गुना में बस में आग लगने से 13 यात्री जिंदा जल गए और 16 यात्री बुरी तरह झुलस गए।
जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग बुझने के बाद जब शवों को बाहर निकाला गया तो उनकी पहचान भी नही हो पा रही थी।
कि यह महिला है या पुरुष। घटना के बाद से यात्रियों के परिजनों की अस्पताल के बाहर भीड़ लग रही सभी अपनों की तलाश में मोबाईल में फोटो दिखाकर पूछताछ कर रहे है। है। पीढ़ित परिजनो को लोगो के द्वारा हिम्मत बंधाई जा रही है ।इसी दौरान अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला रोते हुए अपनी बेटी को याद कर रही थी। उनका कहना था कि बेटी इंदौर में पढ़ रही थी जिसे हाल ही में गुना बुलाया था। लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही
गुना से आरोन जा रही सिकरवार बस को बुधवार रात करीब 8.30 बजे डंपर ने टक्कर मारी। इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें लगभग 13 सवारियों के जिंदा जल गईं। 15 से अधिक गंभीर घायल हैं। मृतकों और घायलों के आंकड़े देर रात्रि पुष्टि होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने बताए। सीएम डा. मोहन यादव आज घायलों को हाल जानने के लिए गुना आ रहे हैं। वही उन्होंने हादसे को लेकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृतक के परिजनो को चार चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।साथ ही दोनो घटना की जांच करवाने के निर्देश दिए।
देर रात समूचा प्रशासन का अमला घटनास्थल पर था और बस के मलबे को हटाकर अन्य यात्रियों को देखा जा रहा था। घटना जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर घूम घाटी पर हुई। मिलते ही कलेक्टर तरुण राठी व एसपी विजय खत्री घटनास्थल पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया|
बस हादसे में घायल
मिली जानकारी के अनुसार इस बस हादसे के घायलों में मोहन सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी बायपास रोड आरोन, रितु पत्नी विजय भील उम्र 19 साल निवासी सतनपुर बजरंगगढ़, गोराबाई पत्नी रामकृष्ण ओझा उम्र 40 साल निवासी वकील का बाड़ा आरोन, सविता बाई पत्नी सीताराम ओझा उम्र 40 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, विनीता बाई पत्नी शिवचरण ओझा उम्र 38 साल निवासी सदर आरोन, निशा बाई पत्नी अजय ओझा उम्र 21 साल निवासी सदर आरोन, चंद्रपाल पुत्र हरनाथसिंह यादव उम्र 25 साल निवासी छीपोन बजरंगगढ़। दीपक पुत्र ओमप्रकाश सोनी उम्र 20 साल निवासी पंचमुखी कालोनी कैंट, वंदना उर्फ कांता पुत्री कल्लू जाटव उम्र 19 साल निवासी श्रीराम कालोनी बजरंगगढ़, सुनील पुत्र राधेश्याम उम्र 23 साल निवासी लोहपाल आरोन, करण पुत्र रूमाल सिंह भील उम्र 55 साल निवासी सतनपुर बजरंगगढ़। श्रीराम पुत्र मदनलाल ओझा उम्र 40 साल निवासी रिजौदा रोड आरोन, अंकित कुशवाह उम्र 23 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, सोनू पुत्र मांगीलाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी बरखेड़ाहाट आरोन, सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार उम्र 06 साल निवासी सदर आरोन शामिल हैं।