Big News Today : प्रदेश में भाजपा को सफलता मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दर्शन करने पहुंचेंगे सिंगाजी
Big News Today : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव के संपन्न होने एवं भाजपा को बहुमत प्राप्त होने के पश्चात पहली बार 10 दिसंबर रविवार को खंडवा जिले की तीर्थ भूमि सिंगाजी पहुंचेंगे |
Big News Today
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजना, प्रदेश में मोदीजी के विश्वास की गारंटी एवं महिलाओं के सम्मान के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना के चलते चुनाव में प्रदेश में कमल खिला है, इस बार फिर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है, मतगणना के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर दर्शन व पूजा अर्चना कर रहे हैं |
अलग-अलग जिलों में पहुंचकर जनता का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में भाजपा को सफलता मिलने के बाद रविवार 10 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचेंगे एवं क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नारायण पटेल के साथ सिंगाजी महाराज के दर्शन पूजा अर्चना कर जीत के लिए समाधि पर शीश नवाएंगे, 10 दिसंबर लाडली बहन के सम्मान का दिन है आज के दिन लाडली बहनाओ के खाते में ऑनलाइन 1250 रुपए आएंगे |