ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

Bigg Boss 17 : सलमान खान एक एपिसोड की ले रहे इतनी तगड़ी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!

Bigg Boss 17 Salman Khan Fees : Bigg Boss 17 शो शुरू होने से पहले सलमान खान एक बार फिर से अपनी फीस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबरों की मानें तो सलमान शो को होस्ट करने की इतनी मोटी फीस ले रहे हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.

Bigg Boss 17 Salman Khan Fees

‘बिग बॉस 17’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस शो के ऑन एयर होने में चंद दिन बचे हैं. इस बीच जहां शो की एक कंटेस्टेंट हाईएस्ट फीस को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं अब सलमान खान अपनी फीस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जानिए दबंग खान ‘बिग बॉस सीजन 17’ (Bigg Boss 17) के एक एपिसोड की फीस कितनी लेंगे.

प्रोमो ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

‘बिग बॉस 17’ का जब से प्रोमो सामने आया है फैंस उनके इस सीजन को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस शो के प्रोमो में सलमान खान ने हिंट दिया कि शो की थीम क्या होगी और घरवालों को घर के अंदर किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

- Install Android App -

तो क्या एक हफ्ते के ले रहे 12 करोड़?

‘बिग बॉस’ के अंदर की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सलमान खान की फीस का खुलासा किया है. खबरों की मानें सलमान खान एक हफ्ते के करीबन 12 करोड़ ले रहे हैं. इस तरह से सलमान खान 4 महीने चलने वाले इस शो के लिए कुल 192 करोड़ लेंगे यानी कि 200 करोड़ के आसपास.

सबड़े बड़ा अमाउंट

इस तरह से सलमान (Salman Khan) किसी भी रियलिटी शो में तगड़ी फीस लेने वाले होस्ट होंगे. सलमान खान इस शो को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. अगर से फीस सही में सही है तो सलमान टीवी जगत के रियलिटी शो के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस का ये बड़ा अमाउंट होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इस दिन होगा ऑनएयर

‘बिग बॉस 17’, 15 अक्टूबर से रात 9 बजे से ऑनएयर हो रहा है. इस बार की थीम सिंगल वर्सेज कपल्स कही जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि ये घर इस बार दो हिस्सों में डिवाइड होगा. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा के अलावा कई और सितारे इस शो में नजर आएंगे.