BJP नेत्री की हत्या का खुला राज : आरोपी पति का अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से था संबंध, छिपाने के लिए कर दी पत्नी की हत्या, लड़कियों की सौदेबाजी का ऑडियो आया सामने
BJP नेत्री के परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया है। मायके वालों का कहना है कि आरोपी का अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से संबंध था। उन्होंने बातचीत की ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग में लड़कियों की सौदेबाजी का दावा किया है। जिला पंचायत सदस्य की पिछले बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब नेत्री की संदिग्ध मौत के मामले में रोज कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से श्वेता सिंह को अपने जीवन के लिए खतरा महसूस हो रहा था, इसलिए श्वेता ने अपने पति के फोन कॉल रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था। अब यह ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसमें भाजपा नेत्री का पति दीपक लड़कियों की सौदेबाजी कर रहा है।
बांदा में जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) श्वेता सिंह गौर की मौत के बाद कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। रिकार्डिंग और श्वेता सिंह गौर के परिजनों के आरोपों के बाद दीपक गौर के तार अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं। BJP नेत्री श्वेता के परिजनों का आरोप है कि दीपक गौर रूसी, मोरक्कों और अफ्रीकी लड़कियों के लिए दलालों के साथ डील कर रहा था। बता दें कि यह ऑडियो रिकॉर्डिंग श्वेता के परिजनों के माध्यम से सामने आई है। श्वेता के परिजनों ने यह सारी चीजें मीडिया से साझा की हैं। परिजनों की मानें तो श्वेता ने अपनी मौत से पहले ये ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने परिवार के साथ शेयर की थीं। श्वेता सिंह गौर के भाई ऋतुराज ने आरोप लगाया कि उसके जीजा (दीपक सिंह गौर) बहुत अय्याश और शराबी किस्म के हैं, रूसी लड़कियों को बुलवाने वाली बात छिपाने के लिए ही उन्होंने श्वेता दीदी की हत्या कर दी।