BPL Card Holders : यदि आपका BPL राशन कार्ड है तो आपके लिए अच्छी खबर है राज्य सरकार की तरफ से BPL कार्ड धारको की मदद के लिए डॉ BR आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना एक तहत लाभ दिया जायेगा। सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति में जितने भी BPL कार्ड धारक है उनको पात्रता के आधार पर इस योजना के तहत 80 हजार रु की राशि डॉ BR आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत जारी किये जायेंगे !
BPL Card Holders
इसके लिए उपायुक्त वीरेंदर दहिया के मुताबिक मकानों की मरम्मत के लिए सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति के BPL कार्ड धारको को लाभ दिया जायेगा इसमें 80 हजार रु की धनराशि का लाभ मिलेगा !
किनको मिलेगा लाभ
राज्य सरकार की तरफ से डॉ BR आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत BPL परिवारों को पात्र घोषित किया गया था जिसके बाद आप जिले में अनुसूचित जाति एक लोगो को इस योजना के तहत 80 हजार रु का लाभ दिया जायेगा। इस योजना का लाभ केवल उन लोगो को मिलेगा जिनके मकान का निर्माण दस वर्ष पहले हुआ था और मकान के लिए मरम्मत की जरुरत है तो इन लोगो को लाभ मिलेगा। साथ में लाभार्थी के पास राज्य का स्थानी निवास प्रमाण होना जरुरी है और अपना खुद का घर होना जरुरी है इसके लिए घर के दस्तावेज या सरपंच की तरफ से सत्यापित होना चाहिए !
कैसे होगा आवेदन
जिले में जिन लोगो का BPL लिस्ट में नाम दर्ज है और अनुसूचित जाति में आते है और उनके मकान का निर्माण दस वर्ष पहले हुआ था वो लोग अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फ़ोन नंबर , घर की फोटो, बिजली पानी बिल की कॉपी, मकान मरम्मत एस्टीमेट का प्रमाण के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए http://haryanascbc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी भी CSC सेण्टर के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद आपको उसका प्रिंट सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा !