BREAKING : नशे में धुत पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, बगल में दो साल की मासूम बेटी बिलखती रही लेकिन हैवान पिता का नहीं पसीजा कलेजा, रात भर बेटी को लेकर शव के पास सोता रहा
सुबह होते ही जघन्य हत्या का खुलासा होते ही हत्यारा पति खेत में जाकर छिप गया
मकड़ाई समाचार सतना। जिले के अमरपाटन के मझगवां में हैवानियत को भी शर्मसार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के दौरान बलग में ही दो वर्षीय मासूम की बेटी बिलखती रही लेकिन बेरहम पिता का कलेजा नहीं पसीजा। मासूम बेटी के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी। सुबह होते ही जघन्य हत्या का खुलासा होते ही हत्यारा पति खेत में जाकर छिप गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।
जिले के अमरपाटन थानाक्षेत्र के मझगवां गांव में देर रात हुए घटनाक्रम ने रिश्तों के मायने ही बदल कर रख दिये हैं। नशे में धुत्त बेरहम पति ने शोभनाथ प्रजापति ने पत्नी राजकुमारी प्रजापति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान उसकी दो वर्षीय बेटी रोती बिलखती रही लेकिन नशे में पिता शोभराज हैवान हो चुका था। पत्नी राजकुमारी को उठाकर जमीन में पटक दिया जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए। हत्या करने के बाद हैवान शोभराज बेटी को लेकर शव के आराम से सोता रहा।
रात में हुई जघन्य हत्या का सुबह खुलासा होते ही हत्यारा पति शोभराज घड़ियाली आंसू बहाने लगा। घर में लगती भीड़ लगने और पुलिस के आने की सूचना पर शोभराज खेत में जाकर छुप गया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने पहले तो खेत में छुपे हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। फिर मौका ए वारदात का बारीकी से जांच पड़ताल, पूछताछ और पंचनामा तैयार किया। आखिर में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही गांव ही नही पूरे इलाके के लोग मझगवां पहुंच गए।
पुलिस कुछ भी कहने से बच रही
जघन्य हत्या का मौके पर ही खुलासा होने के बावजूद पुलिस घटनाक्रम के बारे में अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस आरोपी हत्यारे पति को गिरफ्तार कर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बयान देने की बात कह रही है।