BREAKING: ब्रह्मलीन हुए द्वारिका एवं ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी, अनुयायियों में शोक की लहर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
नरसिंहपुर। द्वारिका एवं ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी आज अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद ब्रह्मलीन हो गए। नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी आश्रम में 99 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे काफी दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। गोलोक गमन के बाद के उनके अंतिम दर्शनों के लिए शिष्यों की भीड़ लग गई।
इससे पहले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही हाल-चाल जानने के लिए भक्तों- अनुयायियों का तांता लगना शुरू हो गया था।