पुलिस ने शवों को बरादम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में कार सवार 8 लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में 2 गंभीर समेत अन्य घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने शवों को बरादम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, पूरी घटना जिले की पिलुआ क्षेत्र के हाईवे बाईपास की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार 8 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि भीषण हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।