ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

BREAKING NEWS : झाड़ियों में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, हत्या की अंदेशा, पुलिस जांच में जुटी

– 25 वर्षीय मृतक मकान कारीगर था, शव के आसपास शराब की बोतल और गर्दन पर निशान मिले

मकड़ाई समाचार मुरैना। आमपुरा रोड पर झाड़ियों के पास मकान बनाने वाले 25 साल के कारीगर का शव मिलने से सनसनी फेल गई। शव के पास शराब की बाेतल मिली है, मृतक की गर्दन पर निशान है, जिसे देख पुलिस ने पहली नजर में इसे हत्या माना है। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में कोतवाली पुलिस के साथ एफएसएल की टीम व स्निफर डाग को भी तैनात किया गया है।

बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि वीआईपी रोड, दीनदयाल रसाेई के पीछे एसएएफ की खाली पड़ी जमीन पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान अवधेश उर्फ पवन पुत्र रामजीलाल अर्गल उम्र 25 साल के तौर पर हुई। शव के पास पुलिस को शराब की बाेतल का खाली ढक्कन मिला, उसके बाद दूसरे खेत में देसी शराब का खाली पउआ भी मिल गया। इसके अलावा कोल्डड्रिंग की बोतल का ढक्कन मिला, लेकिन उसकी बोतल नहीं मिली। जिस हालात में शव मिला है, उससे हत्या की आशंकाएं प्रबल हो रही हैं। मृतक की साफी उसकी पीठ के नींचे दबी मिली है, गले में फंदे जैसे दवाब के निशान हैं। सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली टीआइ योगेंद्र सिंह जादौन, एफएसएल डीएसपी अर्पिता सक्सेना घटना की जांच में जुटी हैं।

- Install Android App -

आमपुरा रोड से वापस लौटा स्निफर डाग

मामला संदिग्ध लगने पर स्निफर डाग को बुलाया गया। शव और आसपास की जगह को सूंघने के बाद स्निफर डाग बहुत ही तेजी से वहां से भागा और करीब पौन किलोमीटर दूर आमपुरा राेड के तिराहे पर आ गया, यहां के बाद डाग आगे नहीं बढ़ा उसके बाद उसे वापिस घटना स्थल पर लाया गया। मौके पर मृतक के पिता रामजीलाल अर्गल और छोटा भाई विकास पहुंच गया। मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार को पवन ने उसके साथ मकान निर्माण का काम किया, उसके बाद 300 रुपये लेकर वह बाजार चला गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।

– सुनसान इलाके में शव मिला है। मामला पूरी तरह संदिग्ध है क्योंकि एक अकेला व्यक्ति शराब पीने इतने अलग-थलग इलाके में क्यों आएगा? मृतक के गले में निशान हैं, जो मामले को संदिग्ध बना रहे हैं। फिलहाल हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण पता लगेंगे, तब कुछ स्थति स्पष्ट होगी।

योगेंद्र सिंह जादौन, टीआइ, कोतवाली