BREAKING NEWS : पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जामन्या के आदिवासीयों ने थाने पर बॉडी रख तीन घण्टे किया धरना प्रदर्शन
बस जब्ती के बाद खत्म हुआ धरना प्रदर्शन
सुनील पटल्या बेड़िया। शनिवार बेटी के घर सिरलाय से अपने घर जामन्या मोटरसाइकिल से आ रहे पिता को बस ने खरगोन रोड़ अम्बा डाबी के पास शाम करीब 7 बजे टक्कर मार दी। जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई। परिजन रविन्द्र चौहान व लखन आवे ने बताया कि नरसिंग पिता रेमा 45 वर्ष भिलाला निवासी जामन्या बामनियापूरा का है। परिजनों का आरोप ने बताया कि शनिवार को बेड़िया थाने पर रिपोर्ट लिखवाने गए थे। वहां टीआई सौरभ बाथम व एसआई अजय दुबे द्वारा अभद्रता कर थाने से बाहर भगा दिया गया। जिससे आदिवासी समाज उग्र हो गया। रविवार सुबह मृतक का पीएम कराकर बॉडी को थाने पर रखकर करीब 200 आदिवासीयो ने 3 घण्टे धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई।
मामले को देखते हुए गोगावां व सनावद का पुलिस बल भी मौके पर पहुचा। परिजनों की मांग है कि जिस बस से दुर्घटना हुई उस बस जब्त कर थाने लाया जाए व चालक की गिरफ्तारी की जावे । साथ ही वाहन मालिक से उचित मुआवजा दिलवाया जाए। धरना प्रदर्शन को देख विधायक सचिन बिरला थाने पहुचे। यहां मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी दी है। विधायक बिरला ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार आपके साथ है। जिस पुलिसकर्मियों ने आपसे अभद्रता की है उसके खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे। वही मृतक की 4 बेटी व 1 बेटे को प्रतिवर्ष पढ़ाई के लिए 5 – 5 हजार विधायक रहते हुए दूंगा। साथ ही अंत्योष्टि के लिए 25 हजार नगद देने की कहा है। मामले को देखते हुए नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल भी मौके पर पहुचकर पहचान बनाया गया। करीब तीन घण्टे बाद बस को बेड़िया थाने लाने के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।
बेड़िया थाना टीआई सौरभ बाथम ने बताया कि बस को यातायात पुलिस खरगोन में रखी गई थी। मैने मृतक के परिजनों को बाहर जाने को नही कहा था में पूर्व से ही एक व्यक्ति एफआईआर के लिए बैठा था। उनको बोला कि आप बाहर बैठो। सबसे पहले मेने मृतक नरसिंग की एफआईआर लिखी है । मृतक के परिजनों जो आरोप लगा रहे हैं ओ निराधार हैं।