ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Breaking News: म.प्र. विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से 6 घंटे की गश्त में कुल 521बदमाशों की धरपकड़ की

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र. विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर किसी भी प्रकार की वारदात व आशंका के चलते पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर की चारो जोंन में कार्यवाही करते हुए पूर्व हिस्टीशीटर बदमाशों की धरपकड़ की है।जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस ने रविवार.सोमवार की दरम्यानी रात शहर के चारों जोन में कॉम्बिन्ग गश्त कर 521 बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस की6 घंटे तक चली इस गश्त में 800 पुलिस अधिकारी.कर्मचारियों ने भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार चुनाव के समर में भोपाल ;पुलिस 12 कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक 6000 हजार बदमाशों को अंदर का चुकी है।पुलिस ने चैकस निगरानी करते हुए शहर की सुरक्षा दृष्टिगत यह कार्यवाही पिछले कई दिनों से जारी हैं। इन बदमाशों कीे भोपाल पुलिस को लंबे समय तलाश थी। रात्रि 10.00 बजे से गश्त प्रारंभ की गई थी। सुबह करीब 4 बजे तक ये कार्रवाई चलती रही। महज 6 घंटे की गश्त में कुल 290 स्थायी वारंट एवं 231 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 521 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।