ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

Breking News: चलती बाईक पर रोमांस, बाइक की टंकी पर लड़की को बिठाकर कर रहा था हरकत… राहगीरों ने बनाई विडियों पुलिस ने किया मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर : इंटरनेट पर शहर का विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में बाईक पर सवार एक युवक युवती रोड पर कहीं जा रहे है। विडियो में बाइक सवार युवक ने युवती को बाईक की टंकी पर बिठा रखा है। दोनो चलती बाईक पर रोमांस कर रहे है। दूसरे युवक ने हेलमेट भी नही लगा रखा हैं। इनकी हरकतो का आते जाते लोग विडियों भी बना रहे है इससे इन्हे कोई फर्क नही पड रहा हैं। लोगो द्वारा इनके विडियों को सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लग गए जिससे यातायात पुलिस की भी किरकिरी होने लगी। इस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए वारल वीडियो की ट्रैफिक पुलिस ने जांच की और युवक के खिलाफ कार्रवाई की यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही से बाइक चलाने पर युवक पर 4 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

- Install Android App -

युवक लोगो से सुरक्षित बाइक चलाने की कर रहा अपील –

इसके बाद पुलिस ने युवक का एक वीडियो बनाया। जिसमें वो यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही पूर्ण बाइक चलाने की गलती मान रहा है। साथ ही उसने लोगों से इस तरह की गलती न करने करने की अपील की। यातायात पुलिस ने इस वीडियो अपने आफिशियल एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया है।