परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे 4 छात्र सामूहिक तौर पर नकल करते पकड़े गए
मकड़ाई समाचार भिंड। कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद अब कॉलेजों और स्कूलों में ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं कराई जा रही है। लेकिन परीक्षा के दौरान लगातार नकल कराए जाने का मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है, जहां BSC नर्सिंग की परीक्षा के दौरान 4 छात्र सामूहिक नकल करते पकड़ाए हैं। छात्रों का नकल करते वीडियो भी सामने आया है।
GNM की परीक्षा में सामूहिक नकल
मिली जानकारी के अनुसार BSC नर्सिंग की GNM की परीक्षा के लिए शा. कन्या महाविद्यालय को एग्जाम सेंटर बनाया गया था। यहां आज परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे 4 छात्र सामूहिक तौर पर नकल करते पकड़े गए हैं। छात्रों का नकल करते वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
पहले भी आ चुका है ऐसा मामला
बता दें कि मध्यप्रदेश में सामूहिक नकल का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी नर्सिंग परीक्षा के दौरान कई बार सामूहिक तौर पर नकल कराए जाने का मामला सामने आ चुका है। इससे पहले मुरैना और ग्वालियर जिले में भी नर्सिंग परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
जांच के लिए कमेटी का गठन
वहीं, मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन ने आनन-फानन में कमेटी बनाकर जांच करवाने की बात कही थी। लेकिन जब तक उसकी जांच पूरी नहीं हो पाई और एक सामूहिक नकल का प्रकरण सामने आ गया।