BSNL Cheapest Recharge Plan : अगर देखा जाये तो भारत में इस समय टेलीकॉम सेक्टर में सिर्फ चार कंपनियां ही मौजूद हैं, जिसमें रिलायंस जियो के प्लान को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। जियो के बाद लोग एयरटेल के नेटवर्क को पसंद करते हैं। मगर, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के प्लान को बहुत पसंद करते हैं !
BSNL Cheapest Recharge Plan
यहीं नहीं बीएसएनएल कंपनी के कुछ प्लान्स प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं। अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही बढ़िया प्लान लेकर आये हैं। बीएसएनएल का ये प्लान 365 दिन की वैधता के साथ आता है। तो आईये जानते हैं इस प्लान की कितनी है कीमत और क्या कुछ मिल रहा खास !
सरकारी टेलीकॉम BSNL के 1515 रुपये वाले प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता मिलती है, यानी आप पूरे एक साल इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि 1515 रुपये वाले प्लान में इंटरनेट चलाने के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलता है, यानी इस प्लान में ग्राहक कुल 730GB डेटा मिल रहा है।
BSNL के प्लान में मिलने वाले रोजाना हाई इंटरनेट स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 40Kbps रह जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्लान में किसी भी OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। इसके साथ ही प्लान में फ्री कॉलिंग और फ्री SMS की भी सुविधा नहीं दी जा रही है। ये प्लान उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिसे रोजाना अधिक डेटा की जरुरत पड़ती है।
BSNL 797 Plan
BSNL के 800 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है। प्लान में 300 दिनों की वैधता मिलती है। इसके साथ ही प्लान में प्रतिदिन 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्लान में कॉलिंग करने के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातचीत की सुविधा दी जा रही है। हालांकि, इसमें फ्री बेनिफिट्स पहले 60 दिनों के लिए ही वैलिड हैं।