घटना से शहर मे भड़का दंगा सेकड़ों वाहन लगाई आग दुकानों पर हुआ पथराव
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजस्थान। उदयपुर में चाकूबाजी से उपजे विवाद ने देखते देखते दंगा का रूप ले लिया।भड़की हुई भीड़ ने दर्जनो वाहन को आग के हवाले किया।दुकानों पर पथराव किया शहर के बाजारों को बन्द कराया गया।
शनिवार को आरोपी छात्र के अवैध मकान पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। जांच में घर वन विभाग की जमीन पर बना पाया गया। इसके बाद आरोपी का बिजली कनेक्शन काटा गया और नोटिस के बाद घर को ध्वस्त कर दिया गया। गिराने से पहले मकान को खाली भी कराया गया। बता दें कि शुक्रवार को ही पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया था। उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि उदयपुर में एक स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र पर सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हालांकि छात्र पर चाकू से हमले की वजह का पता अभी तक नहीं चला है। घायल छात्र आईसीयू में भर्ती है। शुक्रवार को उग्र भीड़ ने एक गैरेज के सामने खड़ी कारों को आग लगा दी थी। हिंदू संगठनों ने बाजारों और पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया था। उदयपुर के प्रमुख बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।