ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

CAPF कैंटीन में स्वदेशी सामान बेचने के आदेश पर सरकार ने फिलहाल लगाई रोक

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) के कैंटीन में सिर्फ स्वेदशी सामान ही बेचे जाने के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए थे। अब मंत्रालय ने खुद ही अपने इस आदेश पर रोक लगा दी है। 15 मई को गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से यह आदेश दिया गया था। आदेश जारी होने के एक हफ्ते के भीतर ही इस पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की ओर से आदेश मिलने के बाद CAPF ने अपनी 400 से ज्यादा कैंटीन पर खरीद के ऑर्डर को स्थगित कर दिया था। बता दें कि इन कैंटीनों के जरिये देश के 50 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल के कर्मी और उनके परिवार द्वारा सामान की खरीदी की जाती है।

गृह मंत्रालय ने कही थी ये बात

देश में कोरोना संकट के चलते उपजी स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने की अपील करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की थी। इसके बाद ही गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया कि अब देश में CAPF की सभी कैंटीनों में सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। हालांकि अब मंत्रालय ने खुद ही अपने आदेश पर रोक लगा दी है।

- Install Android App -

घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना लक्ष्य

केंद्र सरकार की मंशा है कि विदेशी उत्पादों के बजाय घरेलू उद्योगों को ही बढ़ावा दिया जाए। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडारण निकाल ने हाल ही में आदेश निकालते हुए हर तरह की सामग्री के ऑर्डर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इस रोक को तब तक लगाया गया था जब तक गृह मंत्रालय से स्वदेशी कंपनियों और उत्पादों को लेकर निर्देश प्राप्त न हो जाएं।

गृह मंत्री ने की थी ये अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश की जनता से अपील करते हुए कहा था कि ‘मैं अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। यह पीछे हटने का वक्त नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का वक्त है। हर भारतीय अगर भारत के उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प लेगा तो 5 सालों में देश आत्मनिर्भर बन जाएगा।’