कोमल सिंह Cg news: खेरागढ़ । अतरिया सहित आसपास क्षेत्रों में इन दिनों लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है. बुधवार की मध्य रात्रि तीन अज्ञात चोरों द्वारा बाजार अतरिया में साहू कृषि केंद्र का शटर गैस कटर से काटकर 20 हजार रुपये चोरी की गई है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ट्रांसपोर्टर दुकान में सामान छोडऩे पहुंचे तब देखा कि शटर बीच से कटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था तब तत्काल ट्रांसपोर्टर ने साहू कृषि केंद्र के संचालक सचिन साहू को जानकारी दी. दुकानदार धमधा से बाजार अतरिया पहुंचकर पुलिस थाना खैरागढ़ में संपर्क किया. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेश देवदास एसआई शक्ति सिंह एवं प्रतिभा लहरे मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाला जिसमें तीन लोग पीपीई कीट पहने हुये दिखे जो गैस कटर से शटर काटकर दुकार के अंदर घुसे और 20 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये. सीसीटीवी फुटेज में देखने से लगता है कि चोरी के आरोपियों ने पहले से प्लानिंग कर उक्त घटना को अंजाम दिया है.l। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ब्रेकिंग