ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Cg news: साहू कृषि केन्द्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ले उड़े 20 हजार, सीसीटीवी में कैद 3 युवक

कोमल सिंह Cg news: खेरागढ़ । अतरिया सहित आसपास क्षेत्रों में इन दिनों लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है. बुधवार की मध्य रात्रि तीन अज्ञात चोरों द्वारा बाजार अतरिया में साहू कृषि केंद्र का शटर गैस कटर से काटकर 20 हजार रुपये चोरी की गई है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ट्रांसपोर्टर दुकान में सामान छोडऩे पहुंचे तब देखा कि शटर बीच से कटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था तब तत्काल ट्रांसपोर्टर ने साहू कृषि केंद्र के संचालक सचिन साहू को जानकारी दी. दुकानदार धमधा से बाजार अतरिया पहुंचकर पुलिस थाना खैरागढ़ में संपर्क किया. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेश देवदास एसआई शक्ति सिंह एवं प्रतिभा लहरे मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाला जिसमें तीन लोग पीपीई कीट पहने हुये दिखे जो गैस कटर से शटर काटकर दुकार के अंदर घुसे और 20 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये. सीसीटीवी फुटेज में देखने से लगता है कि चोरी के आरोपियों ने पहले से प्लानिंग कर उक्त घटना को अंजाम दिया है.l। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।