ब्रेकिंग
हंडिया : देवउठनी एकादशी पर दिखी दीवाली सी रौनक,! व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने किया माता तुलसी भगवान शालि... हरदा: खो-खो व हेण्डबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न !  विजेता टीमों को किया पुरस्कृत हरदा: श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने दी बधाई भागवत कथा का समापन कल होगा हरदा: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बोरपानी का पंचायत सचिव निलंबित Kheti kisani harda: धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और बाजरा का 2625 रुपये प्रति क्विंटल से हरदा: निवेशकों के लिये औद्योगिक सम्मेलन सम्पन्न: स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किये गय... हरदा: किसानो का अनोखा प्रदर्शन: व्हील चेयर पर सोयाबीन की बोरी रखकर, लगाई बॉटल पहुंचे जनसुनवाई  रेलवे ट्रेक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ! ट्रेन से गिरने की आशंका, नहीं हो सकी शिनाख्त हरदा: पत्नी करती थी मोबाइल पर किसी युवक से बात, पति ने करताना चौकी में की शिकायत, कार्यवाही नहीं हुई... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

Chanakya Niti : घर में कभी न पड़ने दे ऐसी महिलाओं के कदम, नहीं तो पूरी जिंदगी

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य की गिनती दुनिया के महान इंसानों में होती है. चाणक्य ने अपनी नीति के माध्यम से महिलाओं के बारे में विस्तार से बताया है कि अगर इन गुणों वाली महिला के अगर घर में कदम पड़ते तो पूरे जीवन को नर्क बना देती है चलिए जानते हैं !

Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य को भारत का विद्वान और कुशल कुटनीतिक माना जाता है. उन्होंने मानव जीवन को लेकर बहुत सी बातें अपने नीति शास्त्र में बताई हैं. उनकी बातों को ‘चाणक्य नीति’ नाम के शास्त्र में संकलित किया गया है.

उनके बातों का अनुसरण कर कई महान लोगों ने जीवन में सफलता अर्जित की है. आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर घर में सही स्त्री न हो तो जीवन नरक के समान हो जाता है. इसके साथ ही पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है. आचार्य चाणक्य कहते है ऐसी स्त्री से हमेशा दूर ही रहना चाहिए।

ऐसी स्त्री जिसे कोई ज्ञान न हो

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में कहा है कि कुछ भी करने से पहले मनुष्य के लिए आवश्यक है कि उसे इस बात का ज्ञान हो कि वह कार्य करने योग्य है या नहीं. मूर्ख शिष्य को उपदेश देना और व्यभिचारिणी स्त्री का पालन पोषण करने से व्यक्ति को काफी कष्ट उठाना पड़ सकता है.

- Install Android App -

कड़वे बोल

चाणक्य नीति के अनुसार, कड़वे बोल बोलने वाली स्त्री, दुष्ट स्वभाव वाला मित्र सांप के समान होते हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए, वरनता जिंदगी मृत्यू के समान हो जाता है.

दृष्ट स्त्री

उनका कहना है कि जिस घर में दृष्ट स्त्रियां होती हैं, उस घर के मालिक की स्थिति मृतक के समान हो जाती है. ऐसी स्त्री कभी सुधर नहीं सकती और उस पर किसी का वश नहीं चलता है. दुष्ट स्वभाव का मित्र भी विश्वास के योग्य नहीं होता, न जानें वह कब धोखा दे दे.

धन की बचत

चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि बुद्धिमान व्यक्ति को बुरे समय के लिए थोड़ा धन अवश्य बचाकर रखना चाहिए. वहीं, समय पड़ने पर इस धन को खर्च कर अपनी पत्नी की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि मुश्किल समय में पत्नी ही काम आती है.