मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा। प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर अपराध पर पूर्णतः नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्ती से निगरानी बढ़ाई है। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक के पास मादक पदार्थ है जो किसी केो देने वाला है। सूचना पर पुलिस स्टाप ने इमलीखेड़ा चौक के आगे बैतूल बायपास बस स्टाप प्रतिक्षालय छिंदवाड़ा में इशरार पिता अनसार अहमद निवासी इकलहरा को पुलिस टीम कोतवाली ने घेराबंदी की।
युवक के पास गांजा 6 किलो मिला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा अनुभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय राणा व थाना प्रभारी कोतवाली ने सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर पकड़ा| युवक के कब्जे से एक बैग रखा मिला जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा 6.200 किलो ग्राम कीमती 1,24,000/- रुपये व बजाज पल्सर एम पी 28 एन वी 2181 तथा एक कीमती मोबाइल कीमत 20 हजार व 500 रुपये रखने पर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट, के तहत गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में निरी. उमेश गोल्हानी, उपनिरी नरेश झारिया, सउनि बिजेन्द्र रघुवंशी, आर. विकाश वैश, युवराज सिहं, रविन्द्र ठाकुर, शैलेन्द्र सिहं, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन की विशेष भूमिका रही।