ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

छीपाबड पुलिस को मिली सफलता: गिरगिट गैंग के दो आरोपी और पकड़ाए। 12 लाख के जेवर जब्त! 

हरदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अति. पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापतिदीक अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया श्री महाविद्या राबर्ट गिरवाल के मार्गदर्शन में पूर्व में चोरी के फरार आरोपियों से मशरुका बरामदारी किया गया था ।

एवं फरार आरोपियों की तलाश हेतु सतत प्रयास किये जा रहे थे।

दिनांक 19/12/24 को ग्राम नादियांखेडा के पास चोरी के आरोपियों के होने के सबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम नादियांखेडा पहुंचीं। जो नादियाखेडां में सडक के पास दो लोग घूमते दिखायी दिये।

जिन्हे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों से पूछताछ पर उन्होने अपना नाम राजकपूर पिता जगदीश पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी धावडा घाट थाना शिवपुर एवं जगदीश पिता कालीचरण उम्र 70 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम का होना बताया।

जो उक्त व्यक्ति थाना छीपाबड के विभिन्न चोरियों के आरोपी होने से मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम लेखक पर आन किया। जिन्होने ग्राम धौलपुर, खिरकिया, मक्तापुर, हसनपुरा, कडौला राघौ, पिपल्याभारत में चोरी करना स्वीकार किया एवं नादियाखेडा रोड के किनारे एक मदिर के पास सागौन के जंगल में आरोपी द्वारा चोरियों के दौरान अपने अपने हिस्से में आये जेवर निकालकर दिखाये ।

जिन्हे विधिवत मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया विचिवत मोक

 

- Install Android App -

गिरफ्तार आरोपी के नाम -1.

1. राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम

2. रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लौद जिला खंडवा

3. राजकपूर पिता जगदीश पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम

4. जगदीश पिता कालीचरण उम्र 70 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना जिला नर्मदापुरम

जप्त मशरुका – आरोपी राजकपूर एवं जगदीश पारधी के कब्जे से 12,00000 रुपये के सोने व चांदी के जेवर जप्त किये गये है।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक मुकेश गौड, उनि प्रिंयका पाठक, उनि खुशहाल बघेल, सउनि रंजीत पातुलकर, सउनि राजेन्द्र मीणा, प्र.आर. गजेन्द्र यादव, आर. मोहन चौधरी का रहा।