बड़वानी /जनपद पंचायत पाटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत दर्ज करवाने वाले गोलपाटीवाड़ी निवासी थबड़ा पिता धरमा परिहार पर पुलिस थाना पाटी मे कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की है। जनपद पंचायत पाटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार गोलपाटीवाड़ी निवासी थबड़ा पिता धरमा परिहार ने माह नवंबर में सीएम हेल्पलाइन पर मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नही होने की शिकायत दर्ज करवाई थी ।
जबकि संबंधित व्यक्ति और उसकी पत्नी के संयुक्त बैंक खाते में पति पत्नी दोनों की मजदूरी की 14240 रुपये की राशि का भुगतान 19 नवंबर को ही कर दिया गया था। उनके द्वारा पूरी राशि बैंक से आहरित भी कर ली गई थी ।इसके बावजूद भी उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई। संबंधित व्यक्ति को जब शिकायत के निराकरण से अवगत कराया गया । तथा सीएम हेल्पलाइन पर संतुष्टि दर्ज करा कर शिकायत बंद करने हेतु कहा गया तो उसके द्वारा शिकायत बंद नहीं कराई गई। साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता को 23 दिसंबर की दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत कार्यालय पाटी में उपस्थित होने का सूचना पत्र जारी किया गया। किंतु शिकायतकर्ता द्वारा आज तक सुनवाई एवं अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं हुआ। अतः उन पर कानूनी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पाटी को निर्देशित किया गया।