ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

सभी त्यौहारों को पारम्परिक हर्षोल्लास व आपसी सद्भाव के साथ मनाएं ! कलेक्टर श्री सिंह ने शांति समिति की बैठक में की अपील

हरदा / जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने समिति के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की कि सभी धार्मिक पर्व आपसी सद्भाव और मेलजोल के साथ परंपरागत तरीके से मनाए जाएं। आगामी दिनों में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया, श्री महेश बड़ोले व श्री संजीव नागू सहित शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे।

- Install Android App -

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को आगामी दिनों में मनाया जाने वाले त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होने अनंत चतुर्दशी और मिलादुन्नबी पर्व के आयोजनों को ध्यान में रखते हुए शहर की सड़कों की रिपेयरिंग करने, शहर में साफ सफाई रखने तथा सभी स्ट्रीट लाइट चालू रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गणेश उत्सव के सभी बड़े पण्डालों व झांकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। गणेश उत्सव के दौरान अग्निशमन व्यवस्था और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम व एसडीओपी को गणेश विसर्जन स्थल का संयुक्त भ्रमण कर विसर्जन व्यवस्था की अलग से समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने सभी से अपील की कि गणेश उत्सव में प्रतिदिन चढ़ाए जाने वाले फूलों को अगले दिन अलग से रख लें, नगर पालिका के कर्मचारी उन्हें संकलित कर लेंगे। उन्होने सभी से अपील की कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की स्थापना न करें बल्कि गणेश उत्सव में मिट्टी व गोबर जैसे प्राकृतिक पदार्थों से निर्मित इको फ्रेंडली मूर्ति की ही स्थापना करें। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बैठक में कहा कि सभी धार्मिक आयोजनों के लिए तैनात किए गए स्वयंसेवकों की सूची अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में दे दें। उन्होंने कहा कि डी जे साउंड का उपयोग बिना एसडीएम की अनुमति के न करें।