ब्रेकिंग
भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक... Petrol Price Today: दशहरे से पहले आई खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत

सभी त्यौहारों को पारम्परिक हर्षोल्लास व आपसी सद्भाव के साथ मनाएं ! कलेक्टर श्री सिंह ने शांति समिति की बैठक में की अपील

हरदा / जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने समिति के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की कि सभी धार्मिक पर्व आपसी सद्भाव और मेलजोल के साथ परंपरागत तरीके से मनाए जाएं। आगामी दिनों में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया, श्री महेश बड़ोले व श्री संजीव नागू सहित शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे।

- Install Android App -

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को आगामी दिनों में मनाया जाने वाले त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होने अनंत चतुर्दशी और मिलादुन्नबी पर्व के आयोजनों को ध्यान में रखते हुए शहर की सड़कों की रिपेयरिंग करने, शहर में साफ सफाई रखने तथा सभी स्ट्रीट लाइट चालू रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गणेश उत्सव के सभी बड़े पण्डालों व झांकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। गणेश उत्सव के दौरान अग्निशमन व्यवस्था और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम व एसडीओपी को गणेश विसर्जन स्थल का संयुक्त भ्रमण कर विसर्जन व्यवस्था की अलग से समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने सभी से अपील की कि गणेश उत्सव में प्रतिदिन चढ़ाए जाने वाले फूलों को अगले दिन अलग से रख लें, नगर पालिका के कर्मचारी उन्हें संकलित कर लेंगे। उन्होने सभी से अपील की कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की स्थापना न करें बल्कि गणेश उत्सव में मिट्टी व गोबर जैसे प्राकृतिक पदार्थों से निर्मित इको फ्रेंडली मूर्ति की ही स्थापना करें। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बैठक में कहा कि सभी धार्मिक आयोजनों के लिए तैनात किए गए स्वयंसेवकों की सूची अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में दे दें। उन्होंने कहा कि डी जे साउंड का उपयोग बिना एसडीएम की अनुमति के न करें।