हंडिया में घाट निर्माण का कार्य जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करें। : कलेक्टर श्री सिंह ! आधा दर्जन से अधिक गांवों का जिलाधीश ने किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल, आंगनवाड़ी व छात्रावास का किया निरीक्षण
हीरापुर, हंडिया, मांगरूल, सिंगोन, सगोदा, नयापुरा, खेड़ा, कांकरदा का किया दौरा
हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को हंडिया एवं आसपास के लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित स्कूल, आंगनवाड़ी, छात्रावास व उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने हंडिया, हीरापुर, सिंगोन, सगोदा, नयापुरा, खेड़ा, कांकरदा, ढेकी, साल्याखेड़ी व मांगरूल ग्रामों का दौरा किया। उन्होने ग्राम हीरापुर में दिव्यांग छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये स्कूल परिसर में इंडोर व आउटडोर गेम्स के लिये व्यवस्था करने हेतु प्राचार्य को निर्देश दिये। उन्होने पंचायत सचिव को विद्यालय परिसर में खेल मैदान तैयार करने के लिये भी कहा। उन्होने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवान सिंह मवासे को निर्देश दिये कि 3 दिसम्बर को विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम इसी स्कूल परिसर में आयोजित किया जाए।
हंडिया में घाट निर्माण का कार्य जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया में नर्मदा तट पर निर्मित होने वाले नये घाट निर्माण के संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री से जानकारी ली और जनवरी माह के अंत तक घाट निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने घाट पर महिलाओं की सुविधा के लिये चेंजिंग रूम बनाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया के पीएम श्री स्कूल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपलब्ध बजट से स्कूल का फर्श एवं सिलिंग की गुणवत्ता सुधारें। उन्होने ग्राम मांगरूल व सगोदा में नहर से सिंचाई कार्य के संबंध में किसानों से चर्चा की तथा उपस्थित कार्यपालन यंत्री व उपयंत्रियों को निर्देश दिये कि ओसराबंदी के माध्यम से नहर के अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक सिंचाई के लिये पानी पहुँचाएं।
स्काउट गाइड शिविर के विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को बागरूल पहुँचकर स्काउट गाइड शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला परियोजना समन्वयक श्री बलवन्त पटेल के साथ स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन किया। शिविर में भाग ले रहे स्काउट गाइड से चर्चा की और उनको दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर संचालक एवं सभी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। शिविर संचालक ने बताया कि इस शिविर में जिले के 31 स्कूलों के 96 विद्यार्थी शामिल हुए है।
नयापुरा गांव में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी प्रगट की।
ग्राम नयापुरा के निरीक्षण के दौरान गांव में गंदगी पाये जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी प्रगट की तथा जनपद के सीईओ तथा पंचायत सचिव को हिदायत दी कि गांव में नाडेप बनवाकर कचरा संग्रहित कराएं तथा जहां जरूरत हो नाली निर्माण कराएं ताकि गांव में स्वच्छता रहे। उन्होने नयापुरा के हायर सेकण्ड्री स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होने स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा कर साइकिल वितरण के संबंध में जानकारी ली तथा कम्प्यूटर लेब, पुस्तकालय और विज्ञान प्रयोगशालाएं देखीं।
ग्राम सिंगोन, साल्याखेड़ी व मांगरूल में कलेक्टर श्री सिंह ने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया और दुकान में गेहूँ, चावल, नमक, शक्कर का स्टॉक व गुणवत्ता देखी। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों से दुकान से खाद्य सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी ली।
साल्याखेड़ी की आंगनवाड़ी के बच्चों को टॉफी व बिस्किट वितरित किये।
ग्राम काकड़दा में कलेक्टर श्री सिंह ने माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा कर गणवेश व साइकिल वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होने ग्राम काकड़दा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर श्री सिंह ने ढेकी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल योजना का निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री श्री पवनसुत गुप्ता ने बताया कि पंचायत को पेयजल योजना हस्तांतरित कर दी गई है। ग्राम साल्याखेड़ी में कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान बच्चों को टॉफी व बिस्किट वितरित किये तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये कि कुपोषित बच्चों को पास के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने की व्यवस्था करें। उन्होने नये आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये।