खातेगांव विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाई गई एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम न्यायालय परिसर खातेगांव, में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव, श्रीमती
राधा उइके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खातेगांव, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहें हैं। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव ने विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी देते हुए भारतीय संविधान के संबंध में चर्चा करते हुए संवधान की प्रस्तावना
13 दिसम्बर 1946 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा संवधान सभा में प्रस्तुत करने तथा अगस्त 1947 को भारत के आजाद हो जाने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1947 से आरम्भ कर दिया, संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यो की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुने गए थे। जवाहरलाल नेहरू, भीमराव अम्बेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे। इस सविधान सभा ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में कुल 114 दिन बहस की। संविधान सभा में कुल 12 अधिवेशन किये तथा अंतिम दिन 284 सदस्यों ने इस पर
हस्ताक्षर किया और संविधान बनने में 166 दिन बैठक की गई इसकी बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की स्वतन्त्रता थी। भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा के सभी 389 सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 26 नवम्बर 1949 को संविधान पारित किया और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया था। इस संविधान में सर्वाधिक प्रभाव भारत शासन अधिनियम 1935 का है । तथा इस लगभग 250 अनुच्छेद के संबंध में चर्चा की गई है। उक्त कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री सुशील कुमार अग्रवाल, श्रीमती राधा उइके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्री
पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे, श्री सावल सिंह यादव अध्यक्ष अभिभाषक संघ,एडवोकेट श्री अनिल उपध्याय, उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ खातेगांव, अधिवक्तगण श्री डी एल खदाव,
श्री गजानन दुबे, चंपालाल वर्मा,वीन जगथाप, ललित गुर्जर, जयसिंह कुशवाह, पंकज साहू, न्यायिक कर्मचारीगण रामनाराण भुसारे, धर्मेन्द्र चौहान,अनिल पटेल, हंसराज, रन्छोड़ जमरा, महेन्द्र बाथम, बेनीप्रसाद चौधरी, श्रीकांत सैनी, मनोज मण्डलोई, संजय तिवारी, घनश्याम विश्वकर्मा, लोकेश वर्मा, सुभाष राठौर, लखन माली, संध्या बघेल,
राजेन्द्र अहिरवार, प्रशांत दिक्षित, सारिका राजगुरू, विद्युत विभाग से सतीश गंगवाल, पुलिस विभाग से विजय, रणछोड़ जमरा, अजय वर्मा, रिंकू आदि उपस्थित रहे।
————-