ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Crime News : पिता-पुत्र ने जादू-टोना करने के संदेह में वृद्ध की हत्या कर लाश ताप्ती में फेंकी

मकडाई एक्सप्रेस 24 बैतूल | जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने जादू-टोना करने के संदेह में वृद्ध की हत्या कर लाश को ताप्ती नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बेटा अभी भी फरार है।पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम गोलागोंदी निवासी सुनील धोतरे (60) 3 अगस्त को बकरी चराने के लिए गया था। देर रात तक वापस न आने पर स्वजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और स्वजनों ने तलाश प्रारंभ की तो गांव के पास जंगल में ताप्ती नदी के किनारे उसका छाता और अन्य सामान पड़ा मिला। उसके पास में ही खून के निशान भी मिले। निशान करीब आधा किमी दूर नदी के किनारे तक मिले, जिससे उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक देने की आशंका हुई।

पुलिस ने दो दिन तक नदी के भीतर एसडीईआरएफ की मदद से तलाश की। 5 अगस्त को ग्राम कास्याभुरू के पास नदी में सुनील का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने स्वजनों के बयानों के आधार पर ग्राम के ही संदेही भंगी उर्फ राजेन्द्र पांसे तलाश कर हिरासत में लिया। उससे पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार लिया।

- Install Android App -

आरोपित राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो गया है। सुनील गांव में भगत और जादू-टोना का काम करता है। उससे मदद मांगी, लेकिन उसने कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा। नाराज होकर 2 अगस्त को सुनील धोतरे की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नाबालिग पुत्र के साथ शव को जंगल के रास्ते ले जाकर ताप्ती नदी में फेंक दिया था।