पीड़ित की शिकायत पर महिला थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर।एसईसीएल के कर्मचारी ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।पति और ससुराल वालो द्वारा नवविवाहित युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया|
इसकी शिकायत पर पुलिस ने उन्हे परिवार परामर्श केंद्र में भेजा वहां से समझाईश के बाद भी पति और सुसराल वालो के व्यवहार में परिवर्तन न आने की स्थिति पर थाने में शिकायत की गई।
महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि किरण राठौर की शादी पांच महीने पहले कोरबा जिले के दीपका अंतर्गत कृष्णानगर में रहने वाले संदीप राठौर से हुई थी। महिला का पति एसईसीएल में सुपरवाइजर है। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वालों ने महिला को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की।पुलिस ने मामले को परामर्श केंद्र में भेज दिया। यहां पर पति और ससुराल वालों को समझाईश दी गई। इसके बाद भी उनके व्यवहार में बदलाव नहीं आया। पीड़ित की शिकायत पर महिला थाने में पति संदीप राठौर, सास लक्ष्मीन राठौर और ससुर संतोष राठौर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।