ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

Big News Mp: सूने मकान से चोरो ने नकदी और जेवर सहित ढाई लाख की चोरी की

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा : जिले में अपराध की घटनाओ पर लगाम नही लग पा रहा है अपराधियो के हौसले बुलंद है उन्हे पुलिस प्रशासन का बिलकुल भी खौफ नही रहा है। वहीं पड़ोस जिले के अपराधी यहां आकर घटनाओ को अंजाम देकर रफूचक्कर हो रहे हैं। पुलिस की लापरवाही कहे या सांठगांठ समझ के परे हैं। बीते सप्ताह में छेड़खानी और चोरी की घटनाएं बड़ी है। बताया जा रहा है कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की घटनाएं सामने आई है। शिक्षक का परिवार छठ का त्यौहार मनाने भोपाल गया हुआ था , इन 3 दिनों में चोरो ने उनके घर में घुसकर करीब ढाई लाख रुपये के जेवर चुराए। घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

- Install Android App -

मामला मोघट में प्रणाम सिटी का जहां फरियादी बलबंत पिता भृगनाथ सिंह के मकान में चोरी हुई है उन्होने बताया कि वह प्रायवेट स्कूल में काम करते है और उनकी पत्नी भी टीचर है वहीं पत्नी भी निजी स्कूल में टीचर है। छठ महापर्व पर 18 तारीख को भोपाल में रिश्तेदार के घर गए थे। दो दिन बाद जब हम 21 नवंबर की शाम को घर आए तो देखा घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के ताले टूटे थे जिसमें से सोने की चैन 25 ग्राम, सोने की अंगूठी 7 ग्राम, सोने के टाप्स, सोने की बाली,चांदी की पायल सहित करीब डेढ़ लाख के जेवर और 68 हजार नकदी चोरी किए गए। एक 32 इंच की एलईडी टीवी भी चोर अपने साथ ले गए।

इस तरह 2 लाख 23 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। इस संबंध में रामेश्वर चौकी प्रभारी रूपसिंह सोलंकी ने बताया की बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी केमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ जगह बदमाश केमरे धुंधले नजर आए है। आनंद नगर तक के कैमरे खंगाल कर चोरी में लिप्त बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में हमारी टीम लगातार काम कर रही है।