ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी 

बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम का चित्र भेंट किया,

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

- Install Android App -

सिवनी मालवा। बानापुरा नगर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन श्याम प्रेमी मोहन अग्रवाल ने अपने ग्रे गृह प्रवेश पर गुरूवार रात में देर रात तक भजन संध्या खूब जमी। इसमें मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु खाटूश्याम के भजनों पर झूम उठे। खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जय बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु गायिका ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में श्याम आता है मधुर भजन की प्रस्तुति दी। भजन संध्या से बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार कर श्याम दरबार सजाया गया।

बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। भजन संध्या बानापुरा के श्याम प्रेमी मोहन दास अग्रवाल द्वारा आयोजित कीर्तन में गायक कलाकारों ने शानदारा भजनों की प्रस्तुति दी देर रात कीर्तन में महा आरती और महा प्रसादी का आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर खाटू श्याम के निराले भक्ति मोहन दास अग्रवाल ने हजारों श्याम प्रेमी को खाटू श्याम का छायाचित्र दिया और कहां कलयुग में खाटू श्याम ही मनोकामना पूर्ण करते हैं सभी अपने घर ले जाए और सुबह शाम खाटूश्याम जी की पूजा अर्चना करें और आपस में जयश्री श्याम कहते रहे।