ब्रेकिंग
हंडिया : जून माह के अंतिम शनिवार को पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण... अश्लील विडीयो शेयर करने वाला युवक UP से गिरफ्तार! जैसलमेर के बुजुर्ग का वीडियो किया था शेयर कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3 आरोपियो... देश मे मानसून हुआ सक्रिय: मप्र,राजस्थान महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों में बारिश का अलर्ट  हंडिया: बुजुर्ग महिला घरेलू बिजली मीटर कनेक्शन के लिए परेशान,  ग्राम पंचायत के द्वारा NOC नहीं दी जा... हरदा जिले के 660 हितग्राहियों को 742.8 लाख रूपये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये! रीजनल इंडस्ट्री, स्कि... Harda news: सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधि... पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 22 जुलाई को होगा सीएम मोहन यादव के काफिले के 19 वाहनों में डीजल डलवाया, पंप पर मिलावटखोरी , सभी वाहनों में आधा डीजल... संभागायुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया

Dewas News: कुणाल बैरागी हत्याकांड के आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा दो पिस्टल जिंदा कारतूस किये जब्त, पूरी खबर विस्तार से

देवास : शहर मे दिनदहाड़े 03जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जवाहर नगर में आरोपी अमरेश प्रसाद द्वारा कुणाल बैरागी उर्फ चिकू की चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कुणाल की हत्या के मामले पर थाना कोतवाली देवास मे आरोपी अमरेश व अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 480 / 03.07.2024 धारा 103,3 (5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

पुलिस ने बनाई टीम की आरोपियो की धर पकड़  –

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 2 पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक जवाहर नगर आने से पूर्व जिला जेल देवास पर अपने साथियों के साथ गया था। इस पर पुलिस टीम द्वारा जवाहर नगर से जिला जेल तक के रास्ते का सूक्ष्मता से अवलोकन कर मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों के बारे में महत्त्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए।

घटना का मुख्य आरोपी अमरेश व शैलेन्द्र पंवार आदि पूर्व में अच्छे दोस्त थे, जो दोस्त रहते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 349 / 2018 धारा 307,427, 120बी भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के गंभीर अपराध में आरोपी रहे हैं। दोनों के मध्य वर्चस्व को लेकर तथा पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी मतभेद बढ़ते गए, जिससे दोनों लोगों के गुटों के बीच रंजिश बढ़ती गई।

- Install Android App -

दिनांक 04.07.2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमरेश बायपास पर खड़ा है और राजस्थान भागने की फिराक में है। इस पर दोनों पुलिस टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी अमरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

घटना के बाद आरोपी के घर की तोड़फोड़ –

मृतक कुणाल बैरागी उर्फ चिकू को गोली लगने के पश्चात उसके साथीगण उसे एपेक्स अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। उक्त गोलीकांड के पश्चात आरोपीगण शैलेन्द्र पंवार, आनंद मंसारे, कपिल थीटे, शुभम चौहान, रोहित सुर्यवंशी, पंकज खाटवा, मोनू त्यागी, सोनू त्रिवेदी आदि ने उक्त हत्याकांड का बदला लेने की नीयत से आरोपी अमरेश प्रसाद के जवाहर नगर स्थित घर पर तोड़फोड़ की और घर में मौजूद अमरेश की पत्नी पर जानलेवा हमला किया। इस पर थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रमांक 481 / 05.07.2024 धारा 109,332 (ए),191 (3), -96,115(2)351(3)324 भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान में लिया गया। आरोपी शैलेन्द्र सिंह पंवार, कपिल थीटे, शुभम चौहान, रोहित सूर्यवंशी, आनंद मंसारे, पंकज खाटवा, मोनू त्यागी, सोनू त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपियों से 2 पिस्टल और 8 जिंदा राउण्ड जब्त किए गए हैं।