हरदा : जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय हरदा द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में शुक्रवार को जिला पंचायत हरदा के ई दक्ष केन्द्र में जन्म मृत्यु पंजीकरण संशोधित अधिनियम 2023 एवं सी.आर.एस रिवेम्पड पोर्टल के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला योजना अधिकारी सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जनगणना कार्य निर्देशालय म.प्र भोपाल से सहायक निदेशक श्रीमति एन्सी रेजी व सांख्यिकी अन्वेषक सुश्री आयुषी यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नवीन पोर्टल के उपयोग के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सभी नगरीय इकाईयों के रजिस्ट्रार सी.एम.ओ. सभी शासकीय अस्पतालों के रजिस्ट्रार के साथ शाखा प्रभारी, कम्प्यूटर आपरेटर एवं निजी चिकित्सालयो के प्रभारी उपस्थित थे।
Harda News: प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नागरिकों को सलाह