ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

खातेगांव : बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती अज्ञात व्यक्ति की मौत, पुलिस ने किया टेलीफोन नंबर जारी

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : अज्ञात व्यक्ति को सरकारी अस्पताल खातेगांव में बीमार होने के कारण भर्ती किया गया था ।जिसकी बुधवार को बीमारी के चलते मोत हो गई है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नही होने के कारण खातेगांव पुलिस ने टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। खातेगांव पुलिस थाने के लैंडलाइन नंबर-07274232333 साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट के मोबाइल नंबर -8839392528 दिए हे। ताकि कोई भी व्यक्ति उक्त व्यक्ति को पहचाने पर इन नंबरों पर सूचना दे ताकि उक्त व्यक्ति के परिवार तक उसकी सूचना भेजी जा सके उधर उक्त बीमार व्यक्ति की सूचना मिलने पर बस स्टैंड पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी नगर पंचायत सीएमओ निखिलेश चिंतामण दरोगा रिंकू चिंतामण ने अज्ञात व्यक्ति को नहला-धुलाकर नए कपड़े पहना कर भोजन कराया बुजुर्ग को वहां से अस्पताल ले गए जहां उनका उसका प्राथमिक उपचार कराया गया । व्यक्ति की जानकारी नहीं मिल पाई थी कि वह कहां का रहने वाला है और किस परिस्थिति में यहां पहुंचा है इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई थी इसी बीच व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

- Install Android App -