हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल रैफर!
हरदा : स्कूली बच्चों के आपसी विवाद के चलते आज हरदा में चाकूबाजी की घटना हो गई । मिली जानकारी के अनुसार शहर के सनफ्लॉवर स्कूल में गुरुवार को कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद एक नाबालिग ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी छात्र हमला कर भाग गया।
घटना के बाद 15 वर्षीय छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने बताया कि स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई हैं। फरियादी की शिकायत पर आरोपी छात्र पर केस दर्ज कर लिया हैं
उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक छात्र ने अपने ही स्कूल के एक लड़के के पेट में चाकू से हमला कर दिया, वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।