बालागांव भाटपरेटिया जिजगांव मोहनपुर के ग्रामों में विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण
हरदा :- ग्रामीण क्षेत्रों मे पेय जल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधायक निधि से 4 फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण किया गया। जिसमें विकास खंण्ड हरदा की ग्राम पंचायत बालागांव, ग्राम पंचायत जिजगांव, ग्राम पंचायत भाटपरेटिया, ग्राम पंचायत मोहनपुर को एक सादे समारोह के दौरान सरपंच, सचिव व अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में प्रदत्त किये गये।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,अनोखी गौर, राघवेन्द्र पारे, रामराज्य राजपूत, रामकृष्ण मसानी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।